काशी में पीएम मोदी, वीडियो लांच कर सदस्यता अभियान की शुरुआत

0
209

वाराणसी

दीन दयाल हस्तकला संकुल में पीएम मोदी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत वीडियो लांच कर के किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पांच समाजसेवियों को सदस्य बनाया। पांचों समाजसेवियों ने 8980808080 पर मिस कॉल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

दीन दयाल हस्तकला संकुल में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी बात कहनी शुरू की। जेपी नड्डा ने कहा कि सबसे पहले ये हम सबके लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आज प्रधानमंत्री मोदी अपनी कर्मस्थली से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। साथ ही जेपी नड्डा ने सदस्यता अभियान की विस्तृत जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पौधरोपण अभियान की शुरुआत करने के बाद बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर (TFC) पहुंच गए हैं। टीएफसी यानी दीन दयाल हस्तकला संकुल में पीएम मोदी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।