पीएम मोदी पहुंचे आबूधाबी, आज मिलेगा यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

0
132

वर्ल्ड डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय वार्ता के लिए आबूधाबी पहुंच गए हैं। जहां वह संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मुहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। आज उन्हें यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिलेगा। इस दौरान वह क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर बात करेंगे।

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि अबू धाबी पहुंचा हूं। शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ वार्ता को लेकर आशान्वित हूं और भारत तथा यूएई के बीच मित्रता के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। यात्रा के दौरान आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना भी एजेंडे में होगा।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने उर्दू में भी ट्वीट किया है।
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी आबूधाबी मोदी की यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है। दो अन्य देशों में फ्रांस और बहरीन शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया था कि भारत-फ्रांस द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हो रहे हैं। अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के सफल समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी आबूधाबी के लिए रवाना हुए।

संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा के दौरान मोदी अबूधाबी के क्राउन प्रिंस, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ पारस्परिक हितों के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे। वह विदेशों में कैशलेस लेनदेन के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए औपचारिक रूप से रूपे कार्ड भी जारी करेंगे।

इस यात्रा के दौरान वह यूएई सरकार द्वारा दिए जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ भी प्राप्त करेंगे। मोदी अबूधाबी के बाद बहरीन का दौरा करेंगे जहां वह सुल्तान शेख हमाद बिन ईसा अल खलीफा के साथ बातचीत करेंगे।

वह खाड़ी क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिर श्रीनाथजी मंदिर के पुनर्विकास की औपचारिक शुरुआत के समय उपस्थित रहेंगे। इसके बाद वह जी-7 की बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को वापस फ्रांस जाएंगे।

यूएई में रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति और दूसरे महत्वपूर्ण नेताओं के साथ मुलाकात की। आज उन्होंने भारतीय समुदाय को भी संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा।

इस बार फ्रांस के बियारित्ज में इस सम्मेलन का 45वां संस्करण होने जा रहा है। इसमें दुनिया के टॉप नेताओं के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। जी-7 दुनिया के सात सबसे विकसित और औद्योगिक महाशक्तियों का संगठन है।

इसे ग्रुप ऑफ सेवेन (जी-7) के नाम से भी जाना जाता है। इस संगठन में अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड, कनाडा, इटली, जर्मनी और जापान शामिल हैं। जी7 शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ भी प्रतिनिधित्व करता है।