काशी पहुंचे पीएम मोदी, 1500 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

0
143

TIO NEW DELHI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने ससंदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। आठ माह बाद पीएम मोदी काशी आएं हैं और यहां की जनता दिल खोलकर अपने लाड़ले नेता का स्वागत कर रही है। पीएम मोदी करीब 10.30 बजे वाराणसी पहुंचे। वे 3 बजे तक यहां रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी आज काशी को 1500 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निबटने की तैयारियों पर चिकित्सकों से बात करेंगे। इसके अलावा प्रबुद्धजन के साथ भी संवाद करेंगे। भारत-जापान की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत 78 परियोजनाएं लोकार्पित करेंगे। सड़क, पेयजल, सीवेज समेत ग्राम्य विकास की 206 परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पर लगभग 10.30 बजे उतरे। फिर हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड आने के बाद सीधे आईआईटी टेक्नो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 1582.93 करोड़ की परियोजनाओं का रिमोट कंट्रोल से लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। परियोजनाओं में शामिल हैं, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में 100-बेड मॉडल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच), बहु-स्तरीय पार्किंग सुविधाएं, राजमार्ग विकास परियोजनाएं, और पर्यटन परियोजनाएं।

काशी में जिन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें शामिल हैं:

  • गोदौलिया में मल्टी लेवल पार्किंग।
  • पर्यटन विकास के लिए रो-रो वेसल्स।
  • वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर तीन लेन का फ्लाईओवर ब्रिज।