- गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उत्तर गोवा संसदीय क्षेत्र में सुबह-सुबह वोट डालने वाले लोगों में शामिल
केरल: सीएम पी. विजयन ने डाला वोट। - महाराष्ट्र: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने अपने परिवार के साथ बारामती से वोट डाला।
- गांधीनगर के रानिप में मतदान केंद्र पर पीएम नरेंद्र मोदी ने डाला वोट
- अमित शाह ने सपरिवार अहमदाबाद के नाराणपुरा इलाके में डाला वोट
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 राज्यों की 117 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों पर मंगलवार सुबह से मतदान जारी है। मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे और कहीं-कहीं शाम 6 बजे तक भी होगा। तीसरे चरण के साथ ही दक्षिण भारत में चुनाव पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। तीसरे चरण में गुजरात, केरल , महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, गोवा, जम्मू-कश्मीर, दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव में मतदान होगा। इसके अलावा तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्वी सीट भी शामिल है जहां दूसरे चरण में वोटिंग होनी थी। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए गांधीनगर के रानिप पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। उन्होंने मतदाताओं से अपने मतदाधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आपका वोट बहुत कीमती है जो देश को आकार देगा।
वोट डालने कतार में लगा दूल्हा, ढाई घंटे रुकी रही बारात
जशपुरनगर। मतदान को लेकर जिले में कई स्थानों पर उत्साह देखने को मिल रहा है। तपकरा थाना क्षेत्र के ग्राम आमडीहा निवासी युवक प्रदीप राम की शादी है, मंगलवार सुबह बरात निकलने वाली थी। लेकिन दूल्हे की पगड़ी लगाकर तैयार हुए प्रदीप राम ने पहले मतदान को प्राथमिकता दी और कतार में लग कर पहले वोट दिया। जिसके बाद वह बरात को लेकर रवाना हो गए। प्रदीप राम की शादी आज ही विकासखंड दुलदुला में है। प्रदीप ने कहा कि वह अपने नैतिक कर्तव्य को समझते हैं इसलिए उसने तय किया कि वह मतदान करने के बाद ही बारात के लिए जाएंगे। प्रदीप ने बताया कि कई लोग उसे रोक रहे थे, यह कह कर कि एक व्यक्ति के वोट नहीं देने से क्या होता है। लेकिन उसने किसी की बात नहीं मान और सबसे मतदान करने की अपील करते हुए पहले खुद मतदान किया और सभी बारातियों को मतदान के लिए भेजा। इसके बाद वे मतदान के लिए बारात को करीब ढाई घंटे के लिए रुकवा कर मतदान किया और बारात के रवाना हो गए।
क्षेत्र वोटिंग%
उत्तर प्रदेश 6.84%
गुजरात 1.35%
महाराष्ट्र 0.99%
कर्नाटक 1.75%
छत्तीसगढ़ 2.24%
ओडिशा 1.32%
पश्चिम बंगाल 10.97%
बिहार 12.60%
असम 12.36%
गोवा 2.29%
जम्मू-कश्मीर 0.00%
केरल 2.48%
दादर एवं नागर हवेली 0.00%
दमन एवं दीव 5.83%
वेल्लोर (तमिलनाडु) 4.43%
त्रिपुरा 1.56%
इन राज्यों में चुनाव
गुजरात की सभी (26) , केरल की सभी (20) महाराष्ट्र (14) , कर्नाटक (14), उत्तर प्रदेश की (10), छत्तीसगढ़ की (7), ओडिशा की (6), पश्चिम बंगाल (5) , बिहार (5), असम (4), गोवा (2), जम्मू-कश्मीर की (1), दादर एवं नागर हवेली (1) , दमन एवं दीव की (1) सीट पर मतदान होगा। इसके अलावा तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्वी सीट पर वोटिंग होगी।
ये दिग्गज मैदान में
तीसरे चरण में गुजरात और केरल में मतदान होगा जहां गांधीनगर से अमित शाह और वायनाड से राहुल गांधी की किस्मत ईवीएम पर कैद होगी। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव की भी किस्मत कल ईवीएम में कैद हो जाएगी। मुलायम मैनपुरी से प्रत्याशी हैं। इसके अलावा रामपुर से आजम और जयाप्रदा की किसम्त का फैसला भी कल होगा। तीसरे चरण में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे, राकांपा की सुप्रिया सुले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के पुत्र और अहमदनगर से भाजपा के सुजय विखे पाटिल और स्वाभिमान पक्ष के राजू शेट्टी आदि शामिल हैं। गुलबर्गा से मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), उत्तर कन्नड से केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े (भाजपा) तथा बिजापुर से केंद्रीय मंत्री रमेश जिगजिगानी, येदियुरप्पा के बेटे बी वाई राघवेंद्र (भाजपा) तथा पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के बेटे मधु बंगारप्पा (जेडीएस) की किसम्त का फैसला भी कल ही होगा। इसके अलावा बीजद के बी महताब, पिनाकी मिश्रा, अरुप पटनायक, भाजपा के संबित पात्रा, प्रकाश चंद्र मिश्रा और अपराजिता सारंगी आदि की किस्मत भी मंगलवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
गुजरात: खेड़ा, आणंद, अमरेली, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड, मेहसाणा
असम: धुबड़ी, कोकराझार, बारपोटा, गुवाहाटी
बिहार: झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
छत्तीसगढ़: सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर
गोवा: नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा
जम्मू: अनंतनाग
कर्नाटक: चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, बीदर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा
केरल: इदुक्की, अलाथुर, कोल्लम, कासरगोड, पोनान्नी, तिरुवनंतपुरम, अट्टिंगल, आलप्पुझा, कन्नूर, वाडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरम, पालक्काड़, त्रिशूर, चालाकुडी, एनार्कुलम, कोट्टायम, मावेलिकारा, पथानामथिट्टा
महाराष्ट्र: जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातार, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकानांगले
ओडिशा: संबलपुर, क्योंझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर
दादर नागर हवेली: दादर नागर हवेली
दमन दीव: दमन दीव
पश्चिम बंगाल: बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
तमिलनाडु: वेल्लोर
त्रिपुरा: त्रिपुरा पूर्वी