करोड़ों बच्चों, अभिभावकों के लिए पीएम मोदी की ‘क्लास’ शुरू

0
354

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर के करोड़ों बच्चों की क्लास लेंगे। इसके लिए आज दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों के लिए पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का ये तीसरा साल है। 2018 में पहली बार इसकी शुरुआत की गई थी। बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का उद्देश्य है छात्र-छात्राओं को परीक्षा के तनाव से दूर करना और उन्हें सफलता के मायने समझाना। ये कार्यक्रम आज दिन के 11 बजे से हो रहा है।

पीएम मोदी की क्लास शुरू

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर आ चुके हैं और देशभर के करोड़ों बच्चों के लिए पीएम मोदी की क्लास शुरू हो चुकी है। मंच पर आते ही पीएम मोदी ने कहा – ‘नमस्ते, एक बार फिर से आपका दोस्त आपके बीच है।’ उन्होंने कहा कि 2020 के शुरू होते ही नया दशक शुरू हो रहा है। ये दशक देश और आपके दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम शुरू

पीएम नरेंद्र मोदी इनडोर स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इस बार कार्यक्रम का संचालन स्कूली छात्र-छात्राएं ही कर रहे हैं। शुरुआत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के स्वागत भाषण के साथ हुई है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज हमारे प्रधानमंत्री की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। पूरा विश्व शांति के लिए हमारे प्रधानमंत्री की ओर देख रहा है। चाहे अटल टिंकरिंग लैब हो या कृत्रिम बुद्धिमता… पूरा विश्व हमसे सीख रहा है।