Friday, February 7, 2025
Home Literature उलझनें हैं बहुत.....मैं अक्सर मुस्कुरा लिया करती हूँ....

उलझनें हैं बहुत…..मैं अक्सर मुस्कुरा लिया करती हूँ….

TIO

उलझनें हैं बहुत..
मग़र, सुलझा लिया करती हूँ
मैं अक्सर मुस्कुरा लिया करती हूँ..
क्यूँ नुमाइश करुँ अपने माथे पर शिकन को
अक्सर मुस्कुरा के
इन्हें मिटा दिया करती हूँ
क्योंकि..
जब लड़ना है, खुद को खुद ही से अपने और अपनों के लिए
तो,
हार-जीत में..कोई फ़र्क
नहीं करती  हूँ..हारुँ या जीतूं..
कोई रंज नहीं
कभी खुद को जिता लिया करती हूँ..
तो कभी खुद से जीत लेती हूँ..
यदि खुशिया आती है तो धीरे  से खुश हो जाया करती हूँ
और यदि गम पास आये तो
लड़ के भगा दिया करतीं हुं
बस यूं ही ऐसे ही जी लिया करती हूँ
ज़िंदगी तुम बहुत खूबसूरत हो..
इसलिए मैंने तुम्हें..
सोचना बंद  कर दिया  हैं और..
जीना शुरु कर दिया है..
ए जिंदगी तूने क्या दीया क्या नही
गरीबो को देख ये भी भूल  जाया
करती हूं
बस यूं ही बहुत से उलझनों को सुलझा लिया लिया करती हूं
फिर खुद ही मुस्कुरा लिया करती हूं।
नीता शुक्ला
छिंदवाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

यूएस चुनाव: अमेरिका में चुनाव को लेकर बोले सीनेटर, कहा- मीडिया को ज्यादा दखल नहीं देने देंगे

पिछले कुछ दिन ट्रंप और उनके परिवार के लिए बेहद कठिन गुजरे हैं। उस घटना के दिन वह चाहते तो तुरंत सुरक्षित निकल सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और वह खड़े होकर अपने समर्थकों की तरफ उन्होंने इशारा किया। क्योंकि ट्रंप चाहते थे कि जो लोग घंटों उनका इंतजार कर रहे हैं, उन्हें पता चल जाए कि वह अब ठीक हैं।

बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

सानू ने अपने करियर के शुरूआती दौर में किशोर कुमार के गीतों के एल्बम जारी किए हैं, जिनमें किशोर की यादें भी शामिल है। फिर यादें सीरीज आईं जहां उन्होंने गायक अभिजीत भट्टाचार्य और विनोद राठौड़ के साथ किशोर कुमार के कई गाने गाए ।

किसान आंदोलन नाजुक दौर में, सिर्फ दो जत्थेदारों के नेतृत्व में चल रहा प्रोटेस्ट पंढेर ने बताई पांच दिनों की योजना

हाल ही में एसकेएम ने बैठक करके शंभू व खनौरी सीमा पर किसानों पर हुए अत्याचार के खिलाफ संघर्ष के कार्यक्रमों का एलान किया। इससे लगा कि शायद अब किसान नेता सभी आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एक मंच पर आएंगे और मांगों के हल के लिए लड़ेंगे, लेकिन अब भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने तल्ख बयान दिया है।

शाहरुख को सड़क से उठाकर स्टार बनाया इस दिग्गज ने

लेख टंडन का जन्म 13 फरवरी 1929 में हुआ था। वह एक भारतीय फिल्म निर्माता और अभिनेता थे। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों और भारतीय टीवी धारावाहिकों का निर्देशन किया था।

Recent Comments

Samarendra Sengupta on “Kill Senior Citizens.
Paul Rajkumar on “Kill Senior Citizens.
Badari Prasad on “Kill Senior Citizens.
Manuja Mahesh Hariram on “Kill Senior Citizens.
Feba Mary Thomas on “Kill Senior Citizens.
Saloni on IFBA 22 AWARDS
रोमा चांदवानी 'आशा on देवी स्वरूपा स्त्री
Badrish Chhabra on “New Way of Life”
instafamoushub.com on 31.05.2019