शरद पवार के ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले उनके घर और पार्टी कार्यालय पहुंची पुलिस

0
337
  • विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में जारी है राजनीतिक उठापठक
  • एमएससी बैंक घोटाले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर मनी लांन्ड्रिंग का आरोप
  • ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया नहीं, पर बिन बुलाए मेहमान की तरह जाएंगे पवार
  • चुनावी माहौल के बीच किसी तरह की गड़बड़ी रोकने को लेकर धारा 144 लागू
  • शरद पवार के ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले घर और एनसीपी दफ्तर पहुंची पुलिस
मुंबई
विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार शुक्रवार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर जाने वाले हैं। उन पर महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। हालांकि ईडी ने अबतक उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है, इसके बावजूद पवार शुक्रवार को दोपहर दो बजे ईडी दफ्तर पहुंचेंगे।ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले शरद पवार के घर पर और एनसीपी कार्यालय में मुंबई पुलिस पहुंची हुई है।  इसको लेकर बलार्ड पियर स्थित ईडी दफ्तर के बाहर और दक्षिण मुंबई के अन्य क्षेत्रों में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी गई है।
सुबह करीब 10:15 बजे शरद पवार के ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले मुंबई पुलिस की एक टीम नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यालय पहुंची है। पुलिस की टीम यहां खोजी कुत्ते के साथ पहुंची है और तलाशी अभियान चला रही है। – सुबह करीब 10 बजे ज्वाइंट कमिश्नर विनय चौबे पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ शरद पवार के आवास पहुंचे। मनी लांड्रिंग केस में एनसीपी प्रमुख आज दोपहर ईडी दफ्तर पहुंचने वाले हैं।
-चुनावी माहौल में अपने खिलाफ लगे आरोपों के बाद पवार ने कहा था कि वह खुद ईडी दफ्तर जाएंगे। इसको लेकर संभावना जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में उनके समर्थक वहां जमा हो सकते हैं। हालांकि एनसीपी प्रमुख ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे यहां केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय के पास एकत्र न हों और सुनिश्चित करें कि लोगों को कोई असुविधा न हो।