शाहगंज। एक ओर उमा भारती ने अवैध शराब की बिक्री रोकने घर छोड़ने वाली है तो वहीं नर्मदा किनारे के पांच किमी के दायरे में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। शराब बिक्री के मामले में नर्मदा तटीय क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र कहलाता है। लेकिन क्षेत्र में शराब माफिया सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। यहां प्रतिबंधित क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। चाय पान की गुमठियों समेत ढाबा पर आसानी से सुराप्रेमियों को शराब उपलब्ध हो जाती है।
मोबाइल पर होती है डिलेवरी- ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में शराब माफिया द्वारा बकायदा एजेंट नियुक्त किए गए हैं जो मोबाइल पर आॅर्डर लेकर शराब की डिलेवरी करते हैं। शराब माफियाओं के हौसले देखकर यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है की जिम्मेदार आबकारी विभाग शराब के इस गोरख धंधे पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है, तो वहीं पुलिस भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ रश्म अदायगी कर रही है।
इन स्थानों पर बिक रही अवैध शराब-
दीपक भार्गव ने बताया कि शाहगंज के मुख्य बाजार समेत पुरानी बस्ती, रेस्ट हाउस रोड, हरिजन मोहल्ला, बकतरा रोड, समेत ग्राम बनेटा में टोल प्लाजा के पास, जवाहरखेड़ा में मुख्य रोड के करीब टापरी पर, ग्राम हथनोरा में नर्मदा तट आगनवाड़ी के सामने, सरदारनगर नर्मदा तट, डोबी मुख्यबाजार, मछबाई मेन रोड, जैत नर्मदा तट, नारायणपुर नर्मदा तट गुमठी, नांदनेर नर्मदा पुल के पास, खटपुरा, शहीदगंज, पहारखेड़ी में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है।
कार्रवाई की जायेगी-
अवैध शराब के मामले में प्रकरण बनाएं जा रहे हैं, जहां भी सूचना मिलेगी वहां सर्चिंग कराकर कार्रवाई की जायेगी।
शशांक गुर्जर
(एसडीओपी बुधनी)