अपराधिक छवि के नेताओं को टिकट न दें राजनीतिक दल, मप्र इलेक्शन वाच की राजनीतिक दलों से अपील

0
221

भोपाल। मप्र इलेक्शन वाच ने राजनीतिक दलों से अपील की है कि अगले विधानसभा चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को टिकिट न दें। इससे जनता अच्छे, प्रभावी और साफ-सुथरी छवि वाले उ मीदवारों को चुन सकेगी। जिन नेताओं को उम्मीदवार बनाएं उनकी जानकारी सार्वजनिक करेंगे।
Political parties do not give ticket to leaders of criminal image, appeals to political parties of MP election watch
वाच ने अपने पत्र के साथ प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों के उन उम्मीदवारों की सूची भी संलग्न की है जिन पर आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद भी उन्हें पिछले चुनाव में टिकट दिया गया था। वर्ष 2013 में भाजपा के 229 उम्मीदवारों में से 61 पर आपराधिक और 37 पर गंभीर मामले दर्ज थे, वहीं कांग्रेस के 228 उ मीदवारों में से 91 पर अपराधिक और 50 पर गंभीर मामले और बसपा के 226 में से 54 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले और 33 पर गंभीर मामले दर्ज थे।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट भी राजनीति में अपराधीकरण रोकने को लेकर लगातार सुनवाई कर रहा है। कोर्ट ने चुनाव आयोग से यह भी पूछा है कि क्या अपराधियों को टिकट देने वाले राजनीतिक दलों का चुनाव चिन्ह छीनने के निर्देश दे दें। पिछली एक सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय ने सांसदों और विधायकों के ऊपर चल रहे मुकदमों के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने के निर्देश भी दिए थे। वॉच के अरुण गुर्टू, रोली शिवहरे एवं अन्य की ओर से कहा है कि संस्था मतदाताओं से आपराधिक छवि के उम्मीदवारों को वोट नहीं देने की अपील करेगी।