इंदौर में पोस्टर वॉर – ‘हिंसा की पुजारन प्रज्ञा ठाकुर को भाजपा कब निकालेगी’

0
393

TIO इंदौर

इंदौर में फिर एक पोस्टर लगाया गया है. इस बार निशाने पर बीजेपी नेता और भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर  हैं. पोस्टर में पूछा गया है कि आख़िर बीजेपी प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी से कब निकालेगी. ये पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ता ने लगाया है.

हिंसा की पुजारन

इंदौर में गांधी जयंती पर गांधी प्रतिमा के करीब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर चस्पा कर दिया. पोस्टर लगाने की देर थी कि फौरन चर्चा में आ गया. दरअसल ये है ही ऐसा. पोस्टर में महात्मा गांधी और प्रज्ञा ठाकुर की फोटो है. गांधीजी की फोटो के नीचे कैप्शन है-अहिंसा के पुजारी और प्रज्ञा की फोटो के नीचे कैप्शन है-हिंसा की पुजारन. पोस्टर में लिखा है-गोडसे को मानने वाली पार्टी क्या कभी प्रज्ञा ठाकुर को भाजपा से निकालेगी. गांधी जयंती पर ढकोसला करने वाले भाजपाई जवाब दें

पुलिस से झड़प-पोस्टर में नीचे लिखा है महात्मा गांधी अमर रहें और फिर नीचे निवेदक में विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी का नाम लिखा है.पोस्टर लगाने के दौरान वहां तैनात पुलिस अधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.जिस जगह पोस्टर लगाया गया वहां गांधी जयंती पर कार्यक्रम हो रहा है जिसमें शिरकत करने प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे थे.

पोस्टर के शौकीन इंदौरवाले

इंदौर वो शहर है जहां हर बात पर पोस्टर लगाए जाते हैं. खुशी हो या ग़म, स्वागत हो या विरोध, राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता पोस्टर लगाकर अपनी भावनाओं का इज़हार करते हैं. हाल के दिनों में लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और फिर बैटकांड के बाद उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय के पोस्टर चर्चा में आए थे.