बिजली बिलिंग की समीक्षा करें अफसर, उपभोक्ताओं की सुनें, प्रमुख सचिव ने बिजली कंपनियों की समीक्षा में दिए निर्देश

0
223

भोपाल। बिजली के बिलों को लेकर प्रदेश भर से शिकायतें मिल रही हैंं। साथ ही बिजली आपूर्ति को लेकर भी सूचना मिलती हैं। अधिकारी बिजली बिलों की गड़बड़ी पर ध्यान दें। उपभोक्ता यदि शिकायत लेकर आए तो उसका समाधान करें, उसे टरकाए नहीं। प्रमुख सचिव ऊर्जा आईसीपी केशरी ने एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी, पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी, पॉवर ट्रांमिशन कपनी और पॉवर जनरेटिंग क पनी के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बिजली अभियंता प्रदेश में बिजली की सही बिलिंग और बिजली सप्लाई पर विशेष ध्यान दें। सरल बिजली बिल स्कीम में हितग्राहियों को अधिक से अधिक सं या में जोड़ने के लिये व्यापक मुहिम चलाई जाये।
Power Billing Review Officers, listen to consumers, Principal Secretary directives in the review of power companies
केसरी ने बिजली उत्पादन संयंत्रों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा। सरल बिजली बिल स्कीम और मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी स्कीम-2018 का लाभ अधिक से अधिक हितग्रहियों को दिलाया जाए। राशन दुकानों और हाट बाजार में मौजूद रह कर पात्र हितग्राहियों के पंजीकरण की कार्यवाही की जाए।

उन्होंने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे 200 रुपए का सरल बिजली बिल योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल का एसएमएस भी भेजें। उन्होंने अभियंताओं से फीडर सेपरेशन तथा एडीबी के प्रणाली सुदृढ़ीकरण कार्यों के निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में पूरा करने के लिये कहा। केशरी ने समीक्षा के दौरान पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निमार्णाधीन सब स्टेशनों और पारेषण लाइनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने जबलपुर में बनने वाले 220 केव्ही सब स्टेशन गोरा बाजार के कार्य की प्रगति और इसके शीघ्र निर्माण के निर्देश ट्रांसमिशन कंपनी के अभियंताओं को दिए। प्रमुख सचिव ने पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के द्वितीय चरण में निमार्णाधीन 660-660 मेगावाट इकाईयों के विभिन्न कार्य कलापों और बिजली उत्पादन से संबंधित तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की।