प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम पर कसा तंज, मेरे कारण किसी कांग्रेसी का सिर नहीं झुकेगा

0
646

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद कमलनाथ ने अपने पहले संबोधन में शिवराज पर तंज कसते हुये कहा कि, मेरे कारण किसी कांग्रेसी को सिर नहीं झुकाना पडेगा, मैं ठाठ से कह सकता हूं कि मेरे ऊपर कोई केस नहीं है।
Pradesh Congress President Kamal Nath, on the CM, how tainted, my Congress will not bow down to me

कमलनाथ ने अपने पहले संबोधन में कहा कि किसी भी कांग्रेसी को पूरे प्रदेश में मेरे राजनीतिक जीवन में मेरे कारण अपना सिर झुकाना नहीं पड़ा। मेरा संबंध कोई डंपर से नहीं, मेरा संबंध कोई रेत से नहीं, मेरा संबंध कोई सट्टा से नहीं है, मेरा संबंध कोई शराब से नहीं है, मेरा संबंध तो आप सबसे है। मेरा तो सौभाग्य है कि मैं तो ठाठ से कह सकता हूं कि मेरे ऊपर कोर्ट में कोई केस भी नहीं है। गांधी परिवार के नजदीक रहते हुए कांग्रेस के लिए संघर्ष के दिन याद किए। इसके अलावा उन्होंने 1977 से लेकर 1980 का समय याद करते हुए कहा कि मेरी राजनीति सत्ता से नहीं बल्कि संघर्ष और कुबार्नी से जुड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि, ‘मुझे इंदिरा जी की बहुत सारी बाते याद आती है। मुझे वो समय याद आता है 77 से 80 के बीच में सब सोचते थे कि, इंदिरा जी वापस नहीं आएंगी। हम मैदान में आंदोलन करते थे, हम जेल में जाते थे। बडे़-बडे़ नेता कांग्रेस के हंसते थे। मैं भी उस समय जवान था, संजय गांधी जी की प्रेरणा थी, उनका मार्गदर्शन था। इंदिरा जी जेल गयी थी, मैं भी जेल गया था। संजय गांधी जेल गए थे।

वहीं से मेरे राजनीतिक जीवन की शुरूआत हुई थी, तो आज आप सबके सामने खडे़ होकर मुझे वो समय याद आता है कि, मेरा राजनीतिक जीवन संघर्ष और कुबार्नी से जुड़ा हुआ है। मेरा जीवन सत्ता से जुड़ा हुआ नहीं है। मैं सत्ता में रहा पर मेरा जीवन संघर्ष और कुबार्नी से हमेशा जुड़ा रहा है।’