TIO, भोपाल
करवाचौध पर महिलाएं चांद के दीदार के लिए खुद चांद सा दमकेंगी। पति की लंबी उम्र की कामनाएं होंगी और अपने जीवनसाथी के साथ महिलाएं व्रत खोलेंगी। करवाचौध में दो दिन बाकी हैं, लेकिन इसका सेलिब्रेशन पहले से शुरू हो चुका है। करवाचौथ के खास पलों को यादगार बनाने के लिए कुच्यूर लाउंज ने प्री-करवाचौथ सेलिब्रेशन का आयोजन किया। भोजपुर क्लब में आयोजित उत्साह भरे इस इवेंट में शहर की लगभग 200 ख्यात महिलाओं ने हिस्सा लेकर करवाचौध के आयोजन में उमंग के रंग भरे। कुच्यूर द्वारा आयोजित प्री-करवाचौथ सेलिब्रेशन का यह तीसरा साल है और हर साल की तरह इस साल भी यह इवेंट उत्साह, मस्ती और प्यार के रंग से सराबोर रहा।
इवेंट की आयोजक रेखा सामल ने बताया कि करवाचौथ धर्म, आस्था और उत्साह का पर्व है जिसे मनाने का मजा सबके साथ ही है। उन्होंने कहा कि करवाचौथ के दिन सभी अपने परिवार के साथ व्यस्त होते हैं, लेकिन सखियों संग इस त्यौहार का उत्साह का मजा भी कम नहीं होता। इसी सोच के साथ उन्होंने तीन साल पहले प्री सेलिब्रेशन की शुरुआत की, जो सभी को बेहद पसंद आया, तबसे यह इवेंट परंपरा बन गया है।
इवेंट में नवविवाहिताओं से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक इसमें पूरे उत्साह से शामिल हुईं। सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार कर यहां पहुंची थी। इंडो वेस्टर्न लुक के साथ ही कंप्लीट ट्रेडिशनल लुक में यहां सभी मौजूद थे। इवेंट में मेहंदी के लिए स्पेशल काउंटर लगाया गया था, जिसका खासा क्रेज गेस्ट में नजर आया। यहां मेहंदी आर्टिस्ट द्वारा महिलाओं के हाथों पर मेहंदी के विभिन्न पैटर्न उकेरे गए। मेहंदी के साथ ही डांस मस्ती भी इवेंट का आकर्षण रहा, जिसमें फोक और बॉलीवुड के हिट नंबर पर जमकर धमाल हुआ। पॉप्युलर आरजे अनुज ने इवेंट की एंकरिंग की। इस दौरान अनेक फन गेम भी इवेंट का हिस्सा रहे।