TIO भोपाल
प्री तीज सेलिब्रेशन DIVAS Club का खास आयोजन किया गया है। इस खास मौके को खास बनाने के लिए क्लब की आर्गेनाइजर कमेटी ने बताया कि काफी गेम व फेशन शो रखा गया है। 17 अगस्त को शाम 4 से 7 बजे तक Rainbow shades vanue-Fortune garden Resort में मुख्य आर्गेनाइजर इंदु वासनानी, सानिया विधानी, हीना निरयानी, अंजली आहुजा, अनुपमा गिरधानी उपस्थित थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरजे आनंदी रहेंगी।