TIO NEW DELHI
इंदौर में हिंदू जागरण मंच ने मंगलवार को बड़े स्तर पर ज्ञापन देने की तैयारी है। मंच ने कहा है कि शहर में लगातार अराजक और हिन्दू विरोधी घटनाएं हो रही हैं। इसके विरोध में डीआईजी ऑफिस ज्ञापन देने जाएंगे। कोई घटना न हो, इसके लिए फोर्स तैनात किया हे। ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। गाड़ियों को लेकर भी पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है।
शहर के तेजाजी नगर, पंढरीनाथ, राजबाड़ा सहित अन्य इलाकों में हुई घटना को लेकर हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष धीरज यादव ने डीआईजी को सामूहिक रूप से ज्ञापन देने की बात कही है। पुलिस प्रशासन ने पूरे मार्ग के साथ इलाके में भारी बल लगाया है। इस मामले में अलग-अलग अधिकारियों की टीमें बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहरभर के करीब डेढ़ सौ अधिकारी अपने अपने बल के साथ मौजूद रहेंगे।
हिंदूवादी संगठन ज्ञापन देने सुबह 10 बजे के बाद निकलेंगे। इसमें खजराना, जूनी इंदौर, सराफा, मल्हारगंज, आजादनगर, छत्रीपुरा व अनपुरणा को अलर्ट पर रखा गया है। बाल विनय स्कूल और नेहरू पार्क में पार्किंग व्यवस्था की गई है। मुख्यालय की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक 2 हजार से अधिक कार्यकर्ताओ के पहुंचने के चलते बहु मंजिला इमारत और ड्रोन से पूरे रास्तों पर नजर रखने की बात कही है।