भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी 25 सितंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ करने जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर जंबूरी मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम में लाखों कार्यकर्ताओं के जुटने का अनुमान है। इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। ये कार्यक्रम आने वाले चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को एक नई ऊर्जा देगा।