मां दुर्गा, दुर्गा सप्तशी के कुछ अंशों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति ने मोहा मन

0
328


TIO भोपाल

अंतरराष्ट्रीय महिला संस्थान “इनर विल” द्वारा आयोजित वार्षिक कांफ्रेंस समारोह “गर्विता” के कांफ्रेंस चेयरमैन रीता वर्मा तथा प्रज्ञा पारीक की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। गणेश वंदना श्रीमती कीर्ति सुद द्वारा हुई। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी नुसरत मेहदी (निदेशक उर्दू अकादमी) उन्होंने इस अवसर पर रीता वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि इनर विल समाज में महिलाओं के विकास उत्थान एवं उनके विकास के लिए जो कार्य कर रहा है वो अति महत्वपूर्ण कार्य है, साथ ही उन्होंने महिलाओं पर पाबन्दी को लेकर अपने विचार रखते हुए आगे कहा की “समाज के किसी भी वर्ग पर पाबन्दियां लागू की जाती है जब वो सीमा के पार हो जाता है तब विद्रोह होने लगता है और इसकी आशंका उस तानाशाही वर्ग को हो जाती है तो वो पुराने कानूनों को सख़्त करने लगते हैं या नए कानून बनाने लगते हैं। ये सहुलियत का पर्दा है, सहूलियत का हिजाब है इसे आप प्रतीक के रूप में भी के सकते हैं।


साथ ही रोटरी क्लब गवर्नर महेन्द्र मिश्रा भी उपस्थित रहे, साथ ही इनर विल के सभी डिस्टिक के प्रतिनिधि सदस्यों के साथ फर्स्ट लेडी आॅफ डिस्टिक आदि भी उपस्थित रहे। डॉ लता सिंह मुंशी शिष्याओं द्वारा मां दुर्गा, दुर्गा सप्तशी के कुछ अंशों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई साथ ही उन सभी का सम्मान भी किया गया। साथ ही नारी शक्ति को प्रदर्शित करती हुई पुस्तक का विमोचन भी सभी सदस्यों एवं अतिथियों ने मिलकर किया। ये आयोजन रीता वर्मा के सशक्त प्रयासों से संपन् न हुआ। कार्यक्रम के अंत में आए सभी लोगों ने रीता वर्मा के प्रयासों की सराहना की।