प्रधानमंत्री मोदी, शाह ने आडवाणी, जोशी से भेंटकर लिया आशीर्वाद

0
236

नई दिल्ली

17वीं लोकसभा चुनाव जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिलकर आशीर्वाद लिया। सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री मोदी और शाह आडवाणी के घर पहुंचे और उनसे पार्टी को मिली बड़ी जीत पर चर्चा की।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा की और कहा कि इन्हीं लोगों के बदौलत पार्टी जीत का परचम लहराने में कामयाब रही।

लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आडवाणी जी से आज मुलाकात की। भाजपा की सफलता आज इसलिए संभव हो पाई है क्योंकि उनके जैसे महान लोगों ने दशकों तक पार्टी का निर्माण किया और लोगों को एक नई वैचारिकता प्रदान की।’

आज हो सकती है संसदीय दल की बैठक
माना जा रहा है कि शुक्रवार को भाजपा के संसदीय दल की बैठक हो सकती है। जिसमें नए सरकार के गठन और मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले नेताओं के नामों पर चर्चा होगी। सभी विजेता सांसदों को 25 मई तक भाजपा मुख्यालय आने के निर्देश दिए गए हैं। खबरें हैं कि इस बार मंत्रिमंडल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कंधों पर नई जिम्मेदारी दी जा सकती है।

30 मई को नई सरकार ले सकती है शपथ
खबरों के अनुसार 30 मई को नई सरकार शपथ ले सकती है। शाम के चार से पांच बजे के बीच शपथग्रहण समारोह होगा।
शपथग्रहण से पहले बनारस और गुजरात जाएंगे मोदी दोबारा प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने से पहले प्रधानमंत्री वाराणसी और गुजरात के लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए जा सकते हैं।

जीत पर क्या बोले मोदी
वहीं गुरुवार शाम को जीत के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 हजार कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘पूरे विश्व की ये सबसे बड़ी घटना है, देश आजाद हुआ, कितने लोकसभा के चुनाव हुए, सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ। वो भी 40-42 डिग्री गर्मी के बीच में। 2019 लोकसभा के चुनाव में हम सब देशवासियों के पास नए भारत के लिए जनादेश लेने गए थे। आज हम देख रहे हैं कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया है।’

अमित शाह ने किया लोगों का धन्यवाद
इससे पहले अमित शाह ने जीत मिलने पर देश का धन्यवाद करते हुए कहा, ;पीएम मोदीजी के नेतृत्व पर अपार विश्वास के लिए करोड़ों कार्यकतार्ओं और 125 करोड़ जनता का धन्यवाद करता हूं। आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है। ये हम सबके लिए गौरव की बात है। कई मायने में यह जीत ऐतिहासिक है, देश में 50 साल बाद पहली बार कोई पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री आया है।’