प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के किए दर्शन

0
1421

वाराणसी

लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशीवासियों का आभार जताने के लिए काशी में हैं। सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विमान से पहुंचे, उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी हैं। 11.22 बजे : बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद पीएम मोदी निकल गए, उनके साथ में इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यभ अमित शाह भी थे। उनका काफिला कबीर चौराह से निकलने के बाद लहुराबीर की तरफ चला गया।

11.05 बजे: काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की आराधना के दौरान पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंदिर में रहे।

11.00 बजे: वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। पीएम मोदी ने विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा की।

10.55 बजे: पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना के बाद लिया बाबा का आशीर्वाद
10.40 बजे : लहुराबीर पहुंचे पीएम मोदी, लोगों ने किया स्वागत।
10.45 बजे : काशी विश्वनाथ पहुंचा पीएम मोदी का काफिला। बाबा का लेंगे आशीर्वाद।