एससीओ समिट को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित, इमरान को नहीं दिया भाव

0
104

वर्ल्ड डेस्क

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित एससीओ समिट को प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में संबोधित करेंगे। समिट के दूसरे दिन फोटो सेशन के समय पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से दूरी बनाए रखी।

इससे पहले गुरुवार को आयोजित रात्रिभोज में भी पीएम मोदी ने इमरान को भाव नहीं दिया। ऐसा माना जा रहा है कि एससीओ समिट में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साध सकते हैं। भारत ने पहले ही साफ कर दिया है कि आंतकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकता। वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बिस्केक में फिर भारत से बातचीत करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए भारत और पाक के बीच में बातचीत जरुरी है। इमरान ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भी अपनी पीठ थपथपाई।