नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी की क्रांतिधरा मेरठ से लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी रैली का शंखनाद करने जा रहे हैं। मेरठ में एनएच-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा के पास मैदान में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। मेरठ की इस रैली से नरेंद्र मोदी पूरे पश्चिम को साधने की कवायद करेंगे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृषि विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरने के बाद रैली स्थल पहुंचे।
पीएम मोदी की यह पहली चुनावी रैली है और इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेता मंच पर पहुंच चुके हैं। इनमें भाजपा अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे भी शामिल हैं। गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी में 11 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है।
पीएम मोदी की यह रैली बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि मेरठ को बीजेपी का गढ़ माना जाता है और पिछले चुनाव में भी नरेंद्र मोदी ने यहीं से चुनावी रैली की शुरूआत की थी। इस रैली के बाद भाजपा को तगड़ी जीत हासिल हुई थी लेकिन इस बार रैली स्थल को बदल दिया गया है और अब शिवाया टोल प्लाजा के नजदीक इस रैली का आयोजन किया जा रहा है।
इस स्थाना पर भीड़ जुटाना कार्यकतार्ओं के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। हालांकि सुबह से ही समर्थक जोश के साथ रैली स्थल की ओर जाते दिखाई दिए वहीं ‘मै भी चौकीदार’ अभियान की धूम भी रैलीस्थल पर नजर आ रही है।