प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच गए, शिखर वार्ता करेंगे मोदी और जिनपिंग

0
99

चेन्नई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच गए हैं। वह यहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का वाई अड्डे पर भव्य स्वागत करेंगे। जिनपिंग और मोदी महाबलिपुरम में दूसरी अनौपचारिक बैठक करेंगे।

भारत के लिए रवाना हुए चीनी राष्ट्रपति

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत की यात्रा के लिए चीन से रवाना हो गए हैं। वह दोपहर को चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। शाम को प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग ममालापुरम (महाबलिपुरम) में कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। शनिवार दोपहर को चीनी राष्ट्रपति नेपाल दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे।

यह है मोदी-जिनपिंग की मुलाकात का पूरा शेड्यूल

1- चीनी राष्ट्रपति दोपहर 2.00 बजे चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और होटल जाएंगे।
2- शाम 5.00 बजे प्रधानमंत्री मोदी उनको तीन ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा पर लेकर जाएंगे।
3- प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग शोर टेंपल जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे।
4- शोर टेंपल लॉन में बैठकर ही प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग बातचीत करेंगे।
5- प्रधानमंत्री मोदी शोर टेंपल परिसर में ही चीनी राष्ट्रपति के लिए डिनर आयोजित करेंगे।
6- शनिवार सुबह दोनों नेता फिशरमैंस कोव रिजॉर्ट में अकेले बातचीत करेंगे।
7- इसके बाद भारत और चीन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी।

पंच रथ को फूलों और सब्जियों से सजाया

बागवानी विभाग ने पंच रथ के दरवाजे को बहुत सुंदर तरीके से सजाया है। यहां आज दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग आएंगे। सजावट के लिए 18 तरह की सब्जियों और फलों का इस्तेमाल किया गया है जिन्हं कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से लाया गया है।

नौसेना ने तैनात किए युद्धपोत

नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने तमिलनाडु के महाबलिपुरम में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिंगपिंग की बैठक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए युद्धपोत तैनात किए हैं। किसी भी तरह के समुद्री खतरे से निपटने के लिए तट से कुछ दूरी पर नौसेना के युद्धपोत को तैनात किया गया है।

जिनपिंग की यात्रा होनी चाहिए उद्देश्यपूर्ण

डीएमके नेता एमके स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तमिलनाडु यात्रा उद्देश्यपूर्ण होनी चाहिए। कुछ दिनों पहले स्टालिन ने कहा था कि यह तमिलनाडु के लिए गर्व की बात है कि यहां अनौपचारिक बैठक हो रही है। उन्होंने समृद्ध परंपरा और संस्कृति के लिए चीन की प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की दूसरी अनौपचारिक बैठक के लिए महाबलिपुरम पूरी तरह से तैयार है। दोनों नेता यहां दो दिनों तक रहेंगे। बैठक से पहले चेन्नई और महाबलिपुरम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ओल्ड महाबलिपुरम रोड (ओएमआर) और ईस्ट कोस्ट रोड (ईसीआर) पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं क्योंकि अपेक्षा है कि दोनों नेताओं की गाड़ी सड़क के जरिए महाबलिपुरम पहुंचेंगी। चेन्नई पुलिस ने ओएमआर, ईसीआर, सरदार पटेल रोड, जीएसटी रोड और अन्ना सलाई पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।