प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग:मोदी थोड़ी देर में पथ विक्रेताओं को संबोधित करेंगे, सांवेर के झाड़ू बनाने वाले वर्मा से भी बात करेंगे

0
472

TIO इंदौर/ भोपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फेसबुक लाइव के जरिए मध्य प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओं को संबोधित करेंगे। इसका लाइव टेलीकास्ट 11 बजे इंदौर के रवींद्र नाट्य गृह के साथ राजबाड़ा, 56 दुकान और मालवा मिल चौराहे पर होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री सांवेर निवासी झाड़ू बनाने वाले छगन लाल वर्मा से लाइव चर्चा करेंगे। ‘स्वनिधि संवाद’ के तहत पीएम स्ट्रीट वेंडर के अनुभव जानेंगे।

सांवेर के एसडीएम कार्यालय के पास जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि इस स्कीम में जिले में 24 हजार 184 पात्र हितग्राही हैं। इनमें से 24 हजार 176 हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र जारी कर दिए गए हैं। बैंकों द्वारा 10 हजार 732 केस स्वीकृत कर 8 हजार 200 हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए की राशि वितरित कर दी गई है।

इंदौर: राजबाड़ा, 56 दुकान पर लाइव प्रसारण
रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को लोन योजना का लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, पूर्व सभापति, पूर्व एमआईसी सदस्य, पूर्व पार्षद भी रहेंगे। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया जा रहा है। इसका ब्याज सरकार देगी।

भोपाल: स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत ऑनलाइन बातचीत होगी
प्रधानमंत्री मोदी राजधानी भोपाल के भी हितग्राहियों से ऑनलाइन रुबरू होंगे। यहां गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पीएम से ऑनलाइन से बातचीत करने का मौका मिला है।आईएसबीटी में संभागायुक्त और विधायक कृष्णा गौर की मौजूदगी में ऑनलाइन चर्चा होगी।