वाराणसी में प्रियंका का तूफानी रोड शो, अजय राय के लिए मांगे वोट

0
219

वाराणसी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया। प्रियंका का करीब सात किलोमीटर लंबा रोड शो हुआ। उनके रोड शो के लिए भी वही रास्ता चुना गया, जिस पर मोदी ने रोड शो किया था। कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ फिर अजय राय को मैदान में उतारा है।

प्रियंका का रोड शो मालवीय प्रतिमा से शुरू होकर विश्वनाथ मंदिर तक जाएगा। यहां दर्शन करने के बाद वह काल भैरव के भी दर्शन करेंगी। इसके बाद रोड शो का समापन होगा। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।

13 लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण में होगा मतदान

मतदान के आखिरी एवं सातवें चरण में उप्र की 13 सीटों पर मतदान होगा। इनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट शामिल हैं। 2014 में ये सभी सीटें भाजपा जीतने में कामयाब रही थी।