कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने से ज्यादा देश विरोधी कुछ नहीं: प्रियंका

0
241

नई दिल्ली

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने से ज्यादा देश विरोधी कुछ भी नहीं हो सकता। प्रियंका का यह बयान राहुल गांधी को श्रीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली वापस भेजे जाने के एक दिन बाद आया है। प्रियंका ने एक ट्वीट में कहा कि कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों को जिस तरह से बंद किया जा रहा है, उसके खिलाफ हर एक को आवाज उठानी चाहिए और हम ऐसा करने से कभी नहीं रुकेंगे।

कांग्रेस महासचिव ने एक पत्रकार द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो शेयर किया। इसमें एक महिला राहुल गांधी को कश्मीर के हालात बता रही है। इस दौरान राहुल एक फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। प्रियंका ने इस वीडियो पर कमेंट किया- यह कितने समय तक चलेगा? ये उन लाखों लोगों में से एक है, जिन्हें राष्ट्रवाद के नाम पर चुप कराया जा रहा है और कुचला जा रहा है। यह वीडियो उनके लिए है, जो विपक्ष पर मुद्दों के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हैं।

राहुल 11 विपक्षी नेताओं के साथ श्रीनगर पहुंचे थे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आठ दलों के 11 विपक्षी नेताओं के साथ शनिवार को श्रीनगर पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से आगे नहीं बढ़ने दिया। राहुल के श्रीनगर पहुंचने पर हंगामे की स्थिति बन गई और सभी नेताओं को दिल्ली वापस भेज दिया गया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्य के दौरे पर गया था।

प्रशासन ने राज्य का दौरा करने से मना किया था
दिल्ली लौटने पर राहुल ने कहा कि कश्मीर के हालात सामान्य नहीं है, इसीलिए हमें लोगों से मिलने से रोका। इससे पहले प्रशासन की ओर से कहा गया कि नेता राज्य का दौरा करने न आएं। उनके आने से शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिशों में खलल पड़ सकता है।