नई दिल्ली। प्रियंका गांधी को अभी उत्तर प्रदेश में अपनी दमदार सियासी मौजूदगी का अहसास कराना बाकी है। ऐसे में उन्हें ध्यान में रखकर चुनावी अभियान तैयार किया जा रहा है और एक टीम बनाई जा रही है, जो लोकसभा चुनाव से पहले इस काम को अंजाम दे सके। सूत्रों से पता चला है कि प्रशांत किशोर की अगुवाई वाले सिटीजन फॉर एकाउंटेबल गवर्नेंस (सीएजी) के को-फाउंडर और इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमिटी (आई-पीएसी) से जुड़े रॉबिन शर्मा प्रियंका गांधी के चुनावी अभियान में सलाहकार की भूमिका में होंगे। 2014 में मोदी के सफल चुनावी अभियान के पीछे सीएजी की अहम भूमिका मानी गई थी।
Priyanka Gandhi’s team is going to show a strong presence in UP, Rabin Sharma will be the election advisor
चर्चित कैंपेन के पीछे रॉबिन का ही दिमाग
2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी के ‘चाय पे चर्चा’, 2015 के बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के ‘हर घर नीतीश, हर मन नीतीश’ नाम से निकाली गई साइकिल यात्रा और 2017 के यूपी चुनाव में राहुल गांधी के ‘खाट सभा’ अभियान के पीछे रॉबिन शर्मा का ही दिमाग था। प्रियंका गांधी की टीम में वरद पांडे भी शामिल हैं, जो यूपीए शासन के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री रहे जयराम रमेश के स्पेशल एडवाइजर थे।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए वरद ने यूपीए शासनकाल के दौरान प्राइम मिनिस्टर रूरल डिवेलपमेंट फेलो प्रोग्राम, निर्मल भारत अभियान और आधार को जी2पी पेमेंट्स से जोड़ने जैसी योजनाओं में अहम योगदान दिया था। उन्होंने भारत की जलवायु परिवर्तन से जुड़ी नीतियों पर भी काम किया है। 2014 के बाद से वह डलबर्ग ग्लोबल डिवेलपमेंट एडवाइजर्स और कल्याणकारी योजनाओं में निवेश करने वाली कंपनी ओमिडियर नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप में गैरराजनीतिक/सरकारी कामों से जुड़े हुए थे। सूत्रों ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले वह प्रियंका के साथ काम करने के लिए कांग्रेस में वापस आए हैं।
प्रियंका के साथ उनकी हो चुकी हैं कुछ बैठकें
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रियंका ने राजस्थान के 1994 बैच के पीसीएस अधिकारी- धीरज श्रीवास्तव को भी अपनी सलाहकार टीम में रखा है। धीरज कई सालों से राजीव गांधी फाउंडेशन से जुड़े रहे हैं और सोनिया गांधी के ओएसडी भी रह चुके हैं। हाल में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली है।
ईटी को यह भी जानकारी मिली है कि वरद पांडे ने सीएजी और आईपीएसी से कुछ लोगों को अपनी टीम के लिए चुना है और ये यूपी में प्रियंका का चुनावी अभियान तैयार करने में जुटे हैं। प्रियंका की टीम के लिए कांग्रेस ने 2014 के चुनाव से यूपी में काम कर चुके रॉबिन शर्मा से सबसे पहले संपर्क किया था। मिली जानकारी के मुताबिक, वह पिछले महीने ही पार्टी में शामिल हुए हैं और चुनावी रणनीति बनाने को लेकर प्रियंका के साथ उनकी कुछ बैठकें हो चुकी हैं।