कांग्रेस में हलचल, इस्तीफे पर अड़े राहुल गांधी को मनाने पहुंची प्रियंका

0
197

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारण कांग्रेस में तूफान उठा हुआ है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं। अब राहुल के घर उन्हें मनाने के लिए पार्टी की महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंची हैं। प्रियंका के अलावा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन
पायलट भी पहुंचे हैं। इससे पहले कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को राहुल से उनके घर पर मिलने की कोशिश की, लेकिन राहुल ने मिलने से इनकार कर दिया। इन सबके बावजूद राहुल ने कहा कि अब पार्टी को गांधी परिवार से बाहर किसी और को अध्यक्ष चुन लेना चाहिए। इस मुद्दे पर अब बात करने के लिए सीडब्लूसी या पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की इस हफ्ते बैठक हो सकती है।

गहलोत से नहीं मिले राहुल
राजस्थान में सभी 25 सीट हारने के बाद कांग्रेस में कलह छिड़ गया है। राहुल ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने से इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक राहुल ने सुबह 11 बजे गहलोत को मिलने का अपॉइंटमेंट दिया था लेकिन फिर उनसे मिलने से इनकार कर दिया। राहुल गहलोत के पुत्रमोह पर भी नाराजगी जता चुके हैं।

जिसके बाद गहलोत एआईसीसी संगठन के प्रमुख केसी वेणुगोपाल से चर्चा के बाद वापस लौट गए। राहुल ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कहा था कि गहलोत और कमलनाथ जैसे नेताओं ने अपने बेटों और रिश्तेदारों को टिकट दिलाने की जिद की और वो उन्हीं को चुनाव जिताने में लगे रहे।

वायनाड जा सकते हैं राहुल
वहीं माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड लोकसभा क्षेत्र से अपनी जीत के बाद वहां के लोगों को धन्यवाद देने जाएंगे। वह अगले दो दिन के लिए वायनाड के दौरे पर जा सकते हैं। अमेठी में मिली हार के बाद राहुल का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि राहुल के इस्तीफे को सीडब्लूसी ने अस्वीकार करते हुए कहा है कि उन्हें पार्टी में आवश्यक बदलाव करने की पूरी छूट है। इसके अलावा राज्य ईकाई भी इस बात का दबाव बना रही है कि राहुल इस्तीफा ना दें। यही कारण है कि राज्य ईकाइयों के प्रमुख पार्टी के सामने अपने इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं।