प्रयागराज। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रयागराज में हनुमान मंदिर पहुंच गई हैं। प्रियंका गांधी ने मंदिर में आरती उतारकर पूजा अर्चना की। इसके बाद प्रियंका गांधी ने गंगा पूजन किया। फिर उन्होंने मंदिर के बाहर जमा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यहां से वो सीधा नाव में सवार होकर रवाना हो गईं।
Priyanka's worship in Hanuman temple, meeting with workers after Gangapujan
इससे पहले कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के आने का मनैया घाट और संगम नोज पर इंतजार करते दिखाई दिए। वहीं राज बब्बर भी संगम नोज पहुंचे। प्रयागराज से वाराणसी तक तीन दिवसीय गंगायात्रा आज के दौरान प्रियंका प्रयागराज से वाराणसी के बीच की संसदीय सीटों के नेताओं, संभावित उम्मीदवारों के अलावा गरीबों-बुनकरों, किसानों से सीधा संवाद करेंगी।
वह घाटों पर रुकेंगी और गांवों की गलियों में घूमेंगी भी। इस दौरान कई जगह सूख रही गंगा की दुर्दशा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला कर सकती हैं। मनइया से मोटरबोट से उनकी जलयात्रा शुरू होगी। 20 मार्च को यात्रा वाराणसी पहुंचेगी।
इस दौरान नाव पर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया है। कुछ युवाओं व छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ वह गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन के मुद्दों, उद्योगों की खस्ताहाली पर चर्चा करेंगी। इसके बाद वह दिन के 11 बजे दुमदुमा पहुंचेंगी।