Pulwama Attack: CRPF की आंतरिक रिपोर्ट में इशारा, इंटेलिजेंस फेल्योर बना हादसे की वजह

0
376

नई दिल्ली

पुलवामा हमले में 40 से ज्यादा CRPF जवान शहीद हो गए थे। इस मामले में गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस एजेंसी को क्लीनचिट दे दी थी, लेकिन हाल ही में CRPF की आंतरिक रिपोर्ट में नई जानकारी सामने आई है। इसमें CRPF काफिले पर हुए हमले को खुफिया एजेंसियों की विफलता की ओर इशारा किया गया है। यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय की रिपोर्ट से बिल्कुल अलग बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CRPF की रिपोर्ट में काफिले की लंबाई को भी सुरक्षा में चूक माना गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खुफिया एजेंसियों की तरफ से सीआरपीएफ काफिले के गुजरने के इस दौरान IED हमले का खतरा बताया था लेकिन आत्मघाती द्वारा कार से बम धमाका करने का कोई इनपुट नहीं था। अगर ऐसी जानकारी मिलती तो CRPF एहतियातन कदम उठाता।

बता दें कि गृह मंत्रालय ने जून में जारी की रिपोर्ट में कहा था कि ‘जम्म कश्मीर प्रायोजित आतंकवाद से पीड़ित है और बीते तीन दशकों से सीमा पार से उसे मदद मिल रही है। जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में आतंकवादियों को न्यूट्रिलाइज किया गया है। सभी एजेंसियां आपस में समन्वय से काम कर रही हैं।

रियल टाइम के आधार पर सभी एजेंसियों को इनपुट शेयर किए जा रहे हैं।’वहीं अब CRPF की आंतरिक रिपोर्ट में सीआरपीएफ द्वारा काफिले की लंबाई के साथ ही की गई कई चूकों को बताया गया है।

14 फरवरी को CRPF का 78 गाड़ियों का काफिला 2547 जवानों को लेकर जम्मू से श्रीनगर के लिए निकला था। इस वजह से बहुत दूर से ही काफिले को देखना आसान हो गया था। वहीं दूसरी ओर इससे आसानी से जानकारी लीक हो गई। रिपोर्ट में सिविलियन वाहनों की आवाजाही को भी जिम्मेदार बताया गया है।

पुलवामा हमले के बाद ही भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तल्खी फिर बढ़ गई थी।