पंजाब: एनआईए करेगी पाकिस्तानी ड्रोन से हथियारों की सप्लाई मामले की जांच, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

0
179

नई दिल्ली

पंजाब में सीमापार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी के मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। पंजाब सरकार के अनुरोध पर इस बाबत गृह मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है।

इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह को चिठ्ठी लिखी थी। जिसके बाद गृहमंत्री द्वारा यह फैसला लिया गया है।

पंजाब पुलिस ने कुछ दिनों पहले पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से आए हथियारों का जखीरा बरामद किया था। बीते एक सप्ताह के दौरान एके-47 राइफलों व उनके मैगजीनों की पकड़ी गई खेप ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए कई चुनौतियां पैदा कर दी है।

गिरफ्तार किए गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकवादियों के तार पाकिस्तान में बैठे रंजीत सिंह नीटा और खालिस्तान कमांडो फोर्स के परमजीत सिंह पंजवड़ से जुड़े हैं जो आईएसआई के इशारे पर पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की साजिश रच रहे है।

सोमवार को स्पेशल टास्क फोर्स और सीमा सुरक्षा बल ने एक संयुक्त अभियान के दौरान पंजाब में तीन नौजवानों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनकी निशानदेही पर फिरोजपुर सेक्टर के ममदोट इलाके से पांच एके-47 राइफल, एके-47 राइफल के 10 मैगजीन, 200 कारतूस, ऑस्ट्रिया की बनी एक ग्लोक पिस्तौल, 20 कारतूस और दो मैगजीन बरामद किए गए।