रबीना टंडन भोपाल, दिखा फैशन का जलवा, प्रतिभागियों के साथ किया कैटवॉक

0
953

भोपाल। राजधानी भोपाल में मिस और मिसेज दिवा 2018 फेस आॅफ मध्यप्रदेश का आयोजन किया गया था. जिसमें फिल्मी जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की. गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप में सरपंच भक्ति शर्मा, बलराज, फिरोज खान, रागिनी खन्ना और हेली शाह थे. जिन्होंने शो के अन्य जूरी के साथ जजमेंट भी किया.
Rabina Tandon Bhopal, showing fashion show, done with catwalk participants
फेस आॅफ मध्यप्रदेश के प्रतियोगियों ने रैंप पर आकर्षक खादी, बाग और चंदेरी कलेक्शंस प्रदर्शित किये. शो में आदिवासी नृत्य बधाई, भील और गंगाौर जैसे परफॉरमेंस भी किए गए. वहीं मिस और मिसेज कॉस्मिक दिवा एमपी 2018 “परिधानिका” विजेता को मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने ताज पहनाया.

अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि भारत के दिल मध्यप्रदेश की संस्कृति और परंपराओं में एक अद्वितीय और जबरदस्त सुंदरता है. यह एक असाधारण और शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम था. जिसने मध्यप्रदेश की अद्वितीय और प्रसिद्ध संस्कृति पर प्रकाश डाला और टैलेंटेड प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ये खिताब जीते. इसके साथ ही रवीना टंडन ने प्रतिभागियों के साथ कैटवॉक भी की और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया.