रेडिएंट ट्रेवल का अवॉर्ड प्रदेश के लिए उपलब्धि है

0
536

TIO, भोपाल

देश की जानी-मानी ट्रेवल्स एजेंसी रेडिएंट ट्रेवल को राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी ट्रेवल एजेंसी को मिला है।

वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर भारत सरकार ने दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में संस्था के चेयरमैन राकेश चोपड़ा और उनकी धर्मपत्नी रेखा चोपड़ा ने यह अवॉर्ड लिया। उल्लेखनीय है रेडिएंट ट्रेवल देश की बड़ी ट्रेवल एजेंसी में से एक है।

इसकी गाड़ियां की एक अलग ही पहचान होती है। जहां से गुजरती है एक निगाह गाड़ी पर जरूर जाती हैै विदेश से आने वाले अतिथि हमेशा रेडिएंट ट्रेवल की गाड़ियां ही चुनते है।

इसकी मुख्य वजह अतिथियों के आराम का ध्यान रखना व सही चीजे गाइड करना। शानदार सफर के लिए रेडिएंट देश का अग्रणी नाम है। यह अवॉर्ड 10 सीआर की कैटेगिरी में मिला है जो प्रदेश के लिए उपलब्धि है।