अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने तैयार राफेल, पाक पर मिलेगी रणनीतिक बढ़त

0
922

चंडीगढ़। अगले साल अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से सुपरसोनिक लड़ाकू विमान राफेल उड़ान भरने लगेगा। इस संबंध में बुनियादी ढांचे के लिए पहले चरण में रखरखाव और अपग्रेडेशन का काम शुरू कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक इस पर सवा सौ करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। इसमें 73 करोड़ के टेंडर आगरा की एक कंपनी को इसी सप्ताह अलॉट किया जा चुका है। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर 18 और पश्चिम बंगाल के हासीयारा में भी 18 लड़ाकू विमान उड़ान भर सकेंगे।
Rafael, ready to fly from Ambala Air Force station
गौरतलब है कि अंबाला एयरबेस रणनीतिक लिहाज से काफी अहम है। यहां पर ये बात ध्यान में रखने वाली है कि 1919 में स्थापित एयरफोर्स स्टेशन पाकिस्तानी सीमा से करीब 220 किलोमीटर दूर है, नतीजतन इसकी तैनाती से पाकिस्तान पर भारत की रणनीतिक बढ़त भी एक तरह से बन सकेगी।

याद रहे कि फ्रांस और भारत के बीच हुए समझौते के मुताबिक भारत को 36 राफेल विमान दिए जाने हैं। इनमें18 अंबाला और 18 हासीमारा एयरबेस पर रखे जाएंगे। खास बात ये है कि पश्चिम बंगाल में स्थित हासीयारा एयरबेस चीन और भूटान सीमा के करीब है। दो इंजनों वाले इस लड़ाकू विमान में दो पायलट बैठ सकते हैं। ऊंचे इलाकों में लड़ने में दक्ष ये विमान एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है।