राहुल गांधी पहुंचे पिपलिया मंडी, मिले मृत किसानों के परिवारों, 6 किसानों की लगाई तस्वीर

0
353

मंदसौर। मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गोलीकांड में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने पिपलियामंडी पहुंचे। राहुल गांधी इस दौरान गोलीकांड से प्रभावित हुए किसान परिवारों से मिले। कांग्रेस द्वारा आयोजित सभा के मंच पर 6 मृत किसानों की तस्वीर लगाई गई हैं और उनके अस्थि कलश भी रखे हुए हैं। इस दौरान मंच पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, कांतीलाल भूरिया और दीपक बाबरिया समेत अन्य नेता मौजूद रहे। मीनाक्षी नटराजन ने सभा की कमान संभाल रखी है। मंच पर 27 नेताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है।
Rahul Gandhi arrives at Pipalia Mandi, families of dead farmers, 6 farmers planted photographs
कमलनाथ ने कहा कि आगे आने वाला चुनाव कांग्रेस या मेरा नहीं है, ये मप्र के युवाओं और किसानों का भविष्य सुरक्षित रखने का चुनाव है। 6 महीने पर मध्यप्रदेश की विधानसभा में कांग्रेस का झंडा लहराएगा। इलाके में इंटरनेट काफी धीमी गति से चल रहा है, इस दौरान प्रशासन पर इंटरनेट बाधित करने का आरोप लगाया गया। सुबह शुरू हुई श्रद्धांजलि सभा के मंच पर पारस सकलेचा की मंदसौर गोलीकांड पर लिखी किताब का विमोचन किया गया। इसके बाद एक शार्ट फिल्म दिखाई गई। कांग्रेस नेताओं ने मंच से घनश्याम धाकड़ की मौत की न्यायिक जांच करने की मांग भी की।

सभा स्थल पर एसपीजी द्वारा पानी की बॉटल प्रतिबंधित किए जाने के चलते 5 लाख पानी के और छाछ के पाउच की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 35 टैंकर में ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई है। सुरक्षा के लिए 7 एसपी, 20 एएसपी सहित 500 पुलिसकर्मी तैनात है।

पुलिस अलर्ट पर
नीमच जिले के समीप पिपलिया मंडी में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा को लेकर आज नीमच एसपी तुषार कान्त विद्यार्थी ने कंट्रोल रूम से गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। हाईवे पर निगरानी रखी जा रही है, इसके साथ ही सभा में पहुंचने वाले सभी व्यक्तियों पर पैनी निगाह बनी हुई है। सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। नीमच हाईवे पर मालखेड़ा फंटा, भबढ़िया चौराया, भाटखेड़ा चौराया पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है, करीबन जिले में 700 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।