राहुल ने मोदी के ‘न्यू इंडिया’ नारे का मजाक उड़ाया

0
172

नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न्यू इंडिया’ नारे का मजाक उड़ाया। उन्होंने कुछ तस्वीरें ट्वीट की, जिसमें सेना का डॉग स्क्वायड सेना के जवानों के साथ योग कर रहा है। राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डॉग स्क्वायड के साथ योग करते सेना के जवानों की दो तस्वीरें ट्विटर पेज पर लगाकर मजाकिया लहजे में लिखा- ‘न्यू इंडिया’।

कांग्रेस अध्यक्ष केरल के वायनाड से सांसद हैं। लोकसभा चुनाव के चमत्कारिक परिणाम के मुताबिक, वह अपने परिवार की पारंपरिक सीट अमेठी गंवा चुके हैं। अमेठी की सांसद अब स्मृति ईरानी हैं।