राहुल गांधी ने मोदी पर प्रहार- बोले बदल गया मोदी का नारा, अब बेटी बचाओ बीजेपी के एमएलए से

0
500

बंगलोर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में पीएम मोदी पर तगड़ा हमला करते हुए कहा है कि अब उनका नारा बदल गया है, अब नया नारा है ‘बेटी बचाओ बीजेपी के एमएलए से’. कर्नाटक के कलगी में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने कठुआ कांड पर एक भी शब्द नहीं बोला है. बीजेपी के सीएम पद के प्रत्याशी बीएएस येदियुरप्पा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं.
Rahul Gandhi slams Narendra Modi’s slogan, now save his daughter from BJP’s MLA
राहुल ने कहा कि वह कभी किसी पर पर्सनल हमला नहीं करते हैं. मैं प्रधानमंत्री पद का आदर करता हूं इसलिए वो मेरे बारे में कुछ भी बोले मैं कुछ नहीं बोलूंगा. लेकिन मैं उनसे दलितों, महिलाओं, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दे पर सवाल जरूर पूछूंगा. राहुल ने कहा कि नौकरी के मुद्दे पर पीएम मोदी ने झूठ बोला है.

राहुल ने कहा है कि हमारी लड़ाई कर्नाटक की जनता के पैसे को वापस दिलाने की लड़ाई है. राहुल ने कहा है कि जितना पैसे हमने मनेरगा में दिया था उतना तो अवैध खनन में रेड्डी बंधु लेकर चले गये. हम उनको विधानसभा में नहीं घुसने देंगे. बीजेपी ने आपके पैसे को रेड्डी बंधुओं को दिया है. राहुल ने कहा कि अगर पूरी दुनिया में पेट्रोल के दाम गिर रहे हैं तो इसका फायदा भारत के लोगों को क्यो नहीं मिल रहा है.

राहुल ने कहा कि जो पैसा पेट्रोल खरीदन में बच रहा है उसे हिंदुस्तान के युवाओं, महिलाओं और गरीबों को क्यों नहीं दे रहे हैं. राहुल ने कहा कि अमित शाह ने खुद कहा है कि सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा हैं. दरअसल राहुल अमित शाह की उस बात का जिक्र कर रहे थे जो उन्होंने गलती से कह दिया था.