नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब तीन घण्टे तक बैठक की. बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वह आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी. पार्टी ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग का समर्थन करते हुए यह भी आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर भाजपा और तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है. पार्टी अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद कांग्रेस के आंध्र प्रदेश प्रभारी ओमन चांडी ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में उनकी पहली प्राथमिकता संगठन को मजबूत करना है और इसके लिए बूथ स्तर तक अभियान चलाया जाएगा.
Rahul Gandhi, who arrived in Andhra Pradesh, will meet with leaders, elections alone will fight
चांडी ने कहा कि वह हर जिले में जाएंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक कार्य किया जाएगा. संगठन को मजबूत करने के लिए एक कार्य योजना भी बनाई गई है.उन्होंने बताया कि वह इस माह की 12-13 तारीख को विजयवाडा गए थे वहाँ प्रदेश के नेताओं से विस्तृत चर्चा की थी. चांडी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में कांग्रेस का गठबंधन जनता के साथ होगा और पार्टी राज्य के किसी दूसरे दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. कांग्रेस के आंध्र प्रदेश प्रभारी ने कहा कि संप्रग -2 सरकार के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले चार साल में इसे सिर्फ लटकाया है.
चांडी के मुताबिक राहुल गांधी ने सपष्ट किया कि अगर कांग्रेस 2019 में सत्ता में आती है तो तत्काल प्रभाव से आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा.सूत्रों के मुताबिक गांधी के साथ आंध्र के इन कांग्रेस नेताओं की बैठक सुबह 11 बजे से आरंभ होकर दिन में दो बजे तक चली. इस दौरान गांधी ने नेताओं से एक एक करके अलग से भी मुलाकात की.