महाकौशल, मालवा और ग्वालियर-चंबल में रोड शो करेंगे राहुल गांधी

0
395

भोपाल। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दोंनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विंन्ध्य क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास से लौटे हैं। अगले महीने अक्टूबर में भी महाकौशल, ग्वालियर, मालवा क्षेत्र के दौरे प्रस्तावित हैं। राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद गांधी के दौरे की तिथि तय होगी। इधर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी हाल ही में भोपाल में पार्टी कार्यकतार्ओं के बड़े स मेलन को संबोधित करके गए हैं, अक्टूबर में शाह भी मप्र में डेरा डालेंगे। वे संभागीय बैठक करेंगे।
Rahul Gandhi will make roadshows in Mahakaushal, Malwa and Gwalior-Chambal
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भोपाल से शंखनाद करने के बाद पार्टी उन्हें प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में ले जा रही है। प्रदेश में 15 साल से सत्ता से दूर कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रही है। अक्टूबर में राहुल गांधी महाकौशल, ग्वालियर और मालवा क्षेत्र में चार दिन के चुनावी दौरे करेंगे। इस दौरान उनकी सभाएं एवं रोड शो होंगे। हाल ही में 27 और 28 सितंबर को वे विंध्य क्षेत्र में चुनावी दौरे पर हैं। इसमें भी वे सभाएं और रोड शो कर रहे हैं।

मध्यभारत और विंध्य के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी को महाकौशल, ग्वालियर और मालवा क्षेत्र में ले जाने का चुनावी दौरा तैयार कर रही है। अगले महीने पांच और छह अक्टूबर को राहुल गांधी जबलपुर और ग्वालियर आ सकते हैं। हालांकि अभी कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। दोनों स्थानों पर वे कार्यकतार्ओं से संवाद के साथ रोड शो भी करेंगे। ग्वालियर में एक स मेलन भी प्रस्तावित है। इसके बाद राहुल 15 और 16 अक्टूबर को फिर मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचेंगे। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर व धार्मिक शहर उज्जैन के दौरों का प्रस्ताव भी है।

सितंबर में मप्र में तीन दिन गुजारे
राहुल गांधी ने सितंबर में मप्र में तीन दिन बिताए। उन्होंने 17 सितंबर को भोपाल में चुनाव अभियान का शंखनाद किया। भोपाल में कार्यकतार्ओं में जोश भरने के लिए उनसे सीधे संवाद करने के पहले करीब साढ़े 12 किलोमीटर का रोड शो किया। इसके बाद 27 एवं 28 सितंबर को सतना एवं रीवा में रोड़ शो एवं जनसभाएं की।