नई दिल्ली/बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच की सियासी जंग लगातार तेज होती जा रही है। पीएम मोदी ने बिना पढ़े राहुल गांधी को 15 मिनट भाषण देने और उस दौरान 5 बार विश्वेश्वरैया बोलने की चुनौती दी तो अब कांग्रेस अध्यक्ष ने भी पलटवार किया है।
Rahul Gandhi’s reply to Modi, speak for only five minutes by speaking
राहुल गांधी ने एक विडियो ट्वीट किया है जिसमें कुछ मुद्दों पर पीएम मोदी को पांच मिनट बोलने की चुनौती दी है। राहुल ने ट्वीट में लिखा है कि प्रिय मोदीजी आप बोलते बहुत हैं लेकिन आपके काम आपके शब्दों से मेल नहीं खाते। राहुल ने जो विडियो पोस्ट किया है उसमें कर्नाटक में बीजेपी की तरफ से कथित तौर पर दागी नेताओं को टिकट देने को लेकर पीएम पर हमला बोला गया है। राहुल ने पीएम से पूछा है कि, ‘क्या आप रेड्डी ब्रदर्स गैंग को 8 टिकट देने पर 5 मिनट बोलेंगे?’
इसी तरह येदियुरप्पाव को सीएम कैंडिडेट बनाने को लेकर भी सवाल किया गया है। विडियो में आरोप लगाया है कि 23 केस होने के बावजूद क्या येदियुरप्पा को सीएम कैंडिडेट बनाने पर पीएम बोलेंगे? इसी तरह कर्नाटक बीजेपी के कथित टॉप 11 नेताओं को भी जिक्र किया गया जिनपर करप्शन केस होने का आरोप लगाया गया है।
दरअसल दोनों नेताओं के बीच बोलने की चुनौती देने के इस राजनीतिक खेल की शुरूआत राहुल गांधी की एक चुनौती से हुई। राहुल ने पिछले दिनों कई मंचों से दावा किया कि उन्हें नीरव मोदी, राफेल डील जैसे मामलों में 15 मिनट बोलने दिया जाए तो पीएम मोदी संसद में खड़े नहीं हो पाएंगे।