जयपुर में राहुल ने पीएम पर बोला हमला: कहा- मोदी ने गरीबों का पैसा उद्योगपतियों तक पहुंचाया

0
470

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी के यहां पहुंचने के बाद मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां के धौलपुर पहुंचे। राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों का पैसा उद्योगपतियों तक पहुंचाया। राहुल ने रोजगार और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा।
Rahul in Jaipur speaks at PM Attack: said Modi has brought the money of the poor to industrialists
राजस्थान के धौलपुर में रैली करने पहुंचे राहुल ने कहा, ‘पीएम मोदी ने किसानों और गरीबों की जेब से 45,000 करोड़ रुपये निकालकर अनिल अंबानी को दे दिए। मैंने उनसे संसद में आंखों में आंखें डालकर पूछा कि उन्होंने अंबानी को ठेका क्यों दिया, लेकिन वह इधर-उधर देखते रहे। देश ने देखा कि वो एक युवा से नजरें नहीं मिला पाए।’

‘हम प्यार से काम करते हैं और वो नफरत से…’
रोजगार का वादा करते हुए राहुल ने युवाओं से कहा, ‘आप लोग यहां सेल्फी ले रहे हैं, फोन को पलटने पर आप इसे मेड इन चाइना लिखा पाएंगे। मैं चाहता हूं कि इसकी जगह मेड इन धौलपुर या मेड इन राजस्थान लिखा हो। नरेंद्र मोदी जी यहां पर आपको रोजगार नहीं देते। बैंक का पैसा नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को देते हैं और रोजगार चीन को देते हैं।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘राजस्थान में सबसे पहले आपकी बनेगी सबसे पहले यहां राजस्थान की जनता की सरकार होगी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता की सरकार होगी।’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘हम प्यार से काम करते हैं और वो नफरत से काम करते हैं। वो अपने मन की बात करते हैं हम आपके मन की बात करते हैं।’