बुलंदशहर हिंसा पर राहुल ने पीएम और सीएम पर बोला हमला, कहा- इनके राज में दहशत में जनता

0
217

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के स्याना में भीड़ की हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि मोदी-योगी राज में पुलिस का यह हाल है तो फिर जनता कितनी दहशत में होगी। इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, बुलंदशहर में पुलिस अधिकारी सुबोध सिंह की अराजक भीड़ द्वारा हत्या दर्दनाक और शर्मनाक है। मोदी-योगी राज में पुलिस का जब यह हाल है तो आम जनता कितनी दहशत में होगी।
Rahul speaks at PM and CM attack on Bulandshahr violence, said – In his reign, people in panic
इससे पहले, कांग्रेस ने कहा कि इस मामले की उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में जांच होनी चाहिए। पार्टी ने सवाल किया कि क्या यही बदलाव है जिसका वादा प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में किया था? वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, मोदी जी कहते थे कि बदलाव होगा, लेकिन 2014 से आज तक बदलाव नहीं बदला दिख रहा है। भय, भ्रष्टाचार, राम और हनुमान के नाम पर राजनीति दिख रही है।

उन्होंने कहा, बुलंदशहर में कैसा बदलाव आया है? उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर खुद आरोप लगा रहे हैं कि बजरंग दल और विहिप के लोगों ने साजिश के तहत हिंसा की है। 400 लोगों का इकट्ठा होना, थाने पर हमला करना, पुलिस पर हमला किया जाना, क्या दिखाता है? क्या मोदी जी इसी बदलाव की बात कर रहे थे? सिब्बल ने दावा करते हुए आगे कहा, घटना वाले दिन योगी जी रमन सिंह के साथ बैठकर लाइट एंड साउंड शो देख रहे थे। उस पुलिस अधिकारी के परिवार की दर्द भरी चीखें नहीं सुनना चाह रहे थे। वह मुठभेड़ पर तुरंत रिपोर्ट मंगवाते हैं, लेकिन इस पर खामोश हैं।

कपिल सिब्बल के अनुसार, पुलिस की जांच पर तो भरोसा नहीं है। सीबीआई की क्या हालत है, सबको पता है। अगर उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश की देखरेख में जांच हो तो कुछ निकल सकता है। गौरतलब है कि सोमवार को बुलंदशहर के स्याना में गोकशी की अफवाह के बाद फैली हिंसा में सुबोध सिंह नामक एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी।