बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कोलार में मार्च निकालेंगे. राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी दौर के प्रचार के लिए आज से राज्य के दौरे पर रहेंगे. वह नौ मई तक आखिरी दौर का प्रचार करेंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. राज्य में 12 मई को वोट डाले जाएंगे.
Rahul’s big bets for encroaching BJP in Karnataka: Today will fight against rising prices of petrol and diesel
राहुल गांधी आज कोलार और बेंगलुरु ग्रामीण जिलों का दौरा करेंगे. वह कोलार में पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के खिलाफ मार्च भी करेंगे. राहुल दोपहर 12 बजे पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के खिलाफ मार्च करेंगे. ये मार्च कोलार जिले में मालूर में रेलवे सर्कल से थिएटर सर्किल तक होगा. इसके बाद राहुल दोपहर 2.30 बजे बेंगलुरु ग्रामीण जिले में होसाकोटे डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम में नुक्कड़ सभा करेंगे.
राहुल गांधी ने दलित विरोधी मानसिकता को लेकर आज बीजेपी औ? आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन संगठनों की फासीवादी विचारधारा के मुताबिक दलितों को समाज के निचले पायदान पर ही बने रहना चाहिए. राहुल ने देश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाया है।
राहुल ने ट्वीट किया है, आरएसएस/बीजेपी की मूल विचारधारा यह है कि दलितों और आदिवासियों को अवश्य ही समाज के निचले पायदान पर बने रहना चाहिए. इस वीडियो में यह खुलासा किया गया है कि यह मानसिकता कितनी खतरनाक है और किस तरह से आरएसएस/बीजेपी नेता खुलेआम इसका प्रचार कर रहे हैं।