फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की प्रमोशनल ट्रेन से रेलवे को हुई 53 लाख की कमाई

0
294

TIO

प्रमोशन ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट के शुरू होते ही भारतीय रेलवे की इस सेवा को बॉलीवुड से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल-4’ का प्रचार करने के लिए 8 कोच की विशेष ट्रेन चलाने के बाद रेलवे के पास ऐसे ही 7 और प्रोजेक्ट्स कतार में हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ‘हाउसफुल 4’ के प्रमोशन के बाद उन्हें करीब 53 लाख रुपए की आय हुई।

प्रमोशन ऑन व्हील्स सर्विस की शुरुआत के साथ ही रेलवे के पास दबंग-3, सांड की आंख, छपाक, लंच बॉक्स-2, पैडमैन-2 जैसी फिल्मों के अलावा टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ का प्रमोशन करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के प्रस्ताव विचाराधीन हैं।

3 महीने से चल रही थी प्रक्रिया :  पिछले करीब दो माह से इस सर्विस के संबंध में बॉलीवुड और टीवी प्रोड्यूसर्स से बातचीत चल रही थी। 7 अक्टूबर को इस नीति की घोषणा हुई थी। इसके तुरंत बाद ही फिल्म मेकर साजिद नडियाडवाला ने हाउसफुल-4 के लिए बुकिंग कर दी। 8 कोच वाली यह ट्रेन 16 अक्टूबर को मुंबई सेंट्रल से वडोदरा, रतलाम, कोटा होते हुए करीब 17 घंटे का सफर तय करने के बाद 17 अक्टूबर की दोपहर दिल्ली पहुंची। इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट ट्रेन में मौजूद रही।

आईआरटीसी नोडल एजेंसी : प्रमोशन ऑन व्हील्स के तहत ट्रेन चलाने के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को नोडल एजेंसी बनाया गया है। आईआरसीटीसी इन ट्रेनों को चलाने के प्रस्ताव मिलते ही संबंधित जोनल रेलवे से ट्रेन चलाने की संभावना पर बात करेगी। और इस बारे में हरी झंडी मिलते ही प्रस्ताव मंजूर हो जाएगा।