रेलवे ने यात्री किराया बढ़ाया: स्लीपर में 2 पैसे और एसी क्लास में 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी, नई दरें नए साल से लागू होंगी

0
351

नई दिल्ली

भारतीय रेल मंत्रालय ने यात्री किराए में बढ़ोतरी की है। मंगलवार को भारतीय रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ने यात्री किराए को दर्शाती एक टेबल प्रकाशित की। 1 जनवरी 2020 से यह वृद्धि लागू हो जाएगी। टेबल के आधार पर किराए में प्रति किमी 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि एसी क्लास में सफर करने वालों के लिए 4 पैसे प्रति किमी जबकि स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्री के लिए 2 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गई है।

कितनी बढ़ोतरी कितना असर
श्रेणी 100 किमी. 500 किमी. 1000 किमी.
सेकंड (सामान्य) 1 पैसा/किमी 1 रु. 5 रु. 10 रु.
स्लीपर (सामान्य) 1 पैसा/किमी 1 रु. 5 रु. 10 रु.
फर्स्ट क्लास (सामान्य) 1 पैसा/किमी 1 रु. 5 रु. 10 रु.
सेकंड (मेल/एक्सप्रेस) 2 पैसा/किमी 2 रु. 10 रु. 20 रु.
स्लीपर (मेल/एक्सप्रेस) 2 पैसा/किमी 2 रु. 10 रु. 20 रु.
फर्स्ट क्लास (मेल/एक्सप्रेस) 2 पैसा/किमी 2 रु. 10 रु. 20 रु.
एसी चेयरकार 4 पैसा/किमी 4 रु. 20 रु. 40 रु.
एसी थ्री टायर 4 पैसा/किमी 4 रु. 20 रु. 40 रु.
एसी टू टायर 4 पैसा/किमी 4 रु. 20 रु. 40 रु.
एसी फर्स्ट क्लास 4 पैसा/किमी 4 रु. 20 रु. 40 रु.