रेलवे ने नई वेबसाईट में किया संशोधन: और आसान हो जाएगा टिकट बुक कराना

0
318

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने मंगलवार को ई-टिकटिंग वेबसाइट को संशोधित किया है। इसमें उसने नया यूजर इंटरफेस (यूआई) जोड़ा है। यह जानकारी पीआईबी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सामने आई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि वेबसाइट में नये फीचर्स यूजर्स के अनुभव को सुधारने के लिए किये गये हैं।
Railways revised the new website: It would be easier to book tickets.
वेबसाइट के बीटा वर्जन के लिए यूजर्स को आमंत्रित किया गया है ताकि वे 15 दिनों के लिए न्यू लुक का फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस और इस्तेमाल कर देख सकें। इस दौरान इंडियन रेलवे वेबसाइट में बदलाव और सुधार के लिए यूजर्स का सुझाव लेगा। इसके बाद नए इंटरफेस का बीटा वर्जन आईआरसीटीसी के ई-टिकटिंग पोर्टल के पुराने इंटरफेस की जगह ले लेगा।

पीआईबी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यूजर्स बिना लॉगइन करें इंक्वायरी, ट्रेन को सर्च और सीटों की उपलब्धता के बारे में पूछ सकते हैं। यूजर्स आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आरामदायक व्यूइंग अनुभव के लिए फॉन्ट साइज बदल सकते हैं। आपको बता दें कि वेबसाइट के नये लुक ने क्लास के आधार पर, ट्रेन के आधार पर, गंतव्य के आधार पर, डिपार्चर/अराइवर समय के आधार पर और आरक्षण के आधार वाले फिल्टर्स में सुधार किया है।

ट्रेन के बारे में सिंगल स्क्रीन इंफोर्मेशन जिसमें ट्रेन नंबर, ट्रेन का नाम, ट्रेन का अराइवल स्टेशन, गंतव्य स्टेशन और दोनों के बीच की दूरी, अराइवल और डिपार्चर समय और यात्रा का समय अब व्यवस्थित हो गया है। माइ ट्रांजेक्शन के अंतर्गत दिये गये नए फिल्टर्स को इसलिए जोड़ा गया है ताकि यूजर्स यात्रा की तारीख, बुकिंग डेट, अपकमिंग जर्नी और पूर्ण यात्रा के आधार पर अपनी बुक की हुई टिकट देख सकते हैं। इसमें वेटलिस्ट प्रीडिक्शन भी जोड़ा गया है।

इसके जरिए यूजर्स की वेटलिस्टेड या आरआसी (रिजर्वेशन एगेंस्ट कैसिंलेशन) टिकट की कंफर्मेशन की संभावना बढ़ जाती है। यह तकनीक यूजर्स एलोग्रिदम का इस्तेमाल करता है जो विशेष ट्रेन के हिस्टोरिकल बुकिंग के ट्रैंड के आधार पर होता है। इस नए लुक में यूजर पूरे एडवांस रिजर्वेशन अवधि (120 दिनों) के दौरान उपलब्धता ढूढ़ सकते हैं।