कर्मचारियों को दुर्गा पूजा पर 78 दिनों का बोनस देगा रेलवे, 12 लाख एंप्लॉयीज को फायदा

0
263

नई दिल्ली। रेलवे इस साल कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर की राशि बोनस के रूप में देने जा रहा है। बुधवार को रेलवे के इस प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। उम्मीद की जा रही है कि दुर्गापूजा से पहले ही बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन मासिक वेतन की सीलिंग सात हजार रुपये ही रहेगी। इससे रेलवे पर करीब 2,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
Railways will give 78 days bonus to Durga Puja, 12 lakh beneficiaries benefit
यह बोनस रेलवे गैर राजपत्रित कर्मचारियों को दिया जाता है, जिनकी संख्या 11.91 लाख है। हर साल दशहरे से पहले इस बोनस का भुगतान किए जाने की परंपरा रही है। इसमें रेलवे प्रॉटेक्शन फोर्स और रेलवे प्रॉटेक्शन स्पेशल फोर्स को शामिल नहीं किया जाता। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस बोनस के तहत एक एंप्लॉयी के खाते में 18 हजार रुपये तक की रकम आ सकती है। यह लगातार 7वां साल है, जब रेलवे कर्मियों को 78 दिन के बोनस का भुगतान किया जाएगा।