केरल
Cyclone Kyarr, Weather forecast Today Live News Updates: पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है। केरल के उत्तरी तटों वाले इलाकों में भी अच्छी बारिश देखने को मिली है। तटीय आंध्र प्रदेश में भले ही अच्छी बारिश हुई हो लेकिन तमिलनाडु में मौसम शुष्क बना रहा। चक्रवात अब तट से दूर हो गया है और ओडिशा के आसपास जो डिप्रेशन था वह भी कमजोर पड़ने के बाद अब निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है।
ऐसे में चक्रवात के प्रभाव कारण हवाए समुद्र से तटीय क्षेत्रों की तरफ चल रही हैं। ऐसे में केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। हवाओं के पश्चिमी दिशा से चलने के कारण तमिलनाडु के पर्वतीय इलाकों में नमी के कारण राज्य में अगले 24 घंटे मौसम शुष्क बना रहेगा। चेन्नई में भी बारिश नहीं के बराबर ही होगी। निम्न दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ने के कारण तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश धीरे-धीरे कम हो जाएगी।
चक्रवात के कारण जो ट्रफ बना है उससे तेलंगाना में बारिश होने की उम्मीद है। श्रीलंका के पूर्वी तट के पास एक चक्रवात बनने के कारण तमिलनाडु में 28 और 29 तारीख को बारिश हो सकती है। तूफान क्यार के धीरे-धीरे मजबूत होकर पश्चिमी ओमान तट जाने की उम्मीद है।