राजधानी में सामान्य से अधिक से बारिश, फिर भी उमस से नहीं मिल रही निजात

0
186

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार की सुबह उमस भरी रही। मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं।
Rain is more than normal in the capital, yet it can not get rid of humidity
राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित अन्य हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मंगलवार की सुबह का मौसम सुहावना रहा, मगर दिन चढ़ने के साथ उमस सताने लगी। बीते 24 घंटों में भोपाल में 22.8 मिली मीटर, इंदौर में 36.8 मिलीमीटर, सिवनी में 40.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

राज्य में हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदला है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.3 डिग्री, ग्वालियर का 28.3 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 30.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 40.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा।