TIO NEW DELHI
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों मेें आज दूसरे दिन भी बारिश जारी है। दिल्ली समेत गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में बुधवार की बारिश के बाद गुरुवार को भी बारिश जारी है। यही कारण है कि दिल्ली-गुरुग्राम के कई इलाकों में कल दिन से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। पावर कट से लोग बेहाल हैं। यही नहीं फरीदाबाद के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं दूसरे भी जारी बारिश के बाद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलें।
शिवपुरी में उफान पर आई सिंध नदी, पचावली पुल भी डूबा
शिवपुरी जिले के सबसे बड़े मड़ीखेड़ा डेम को भरने वाली सिंध नदी इस मानसून में पहली बार गुरुवार को उफान पर आ गई है। कोलारस अनुविभाग के पचावली पुल पर 5 फीट पानी ऊपर से बह रहा है। पुलिस तैनात करके आवागमन बंद कर दिया गया है। आसपास के गांवों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। कलेक्टर ने भी जिले भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल से मिले निर्देश के क्रम में ऐसा किया गया है। हालांकि सिंध नदी में उफान भोपाल, विदिशा, गुना, अशोकनगर आदि में भारी बारिश के बाद आता है। मड़ीखेड़ा डेम को 346.25 मीटर तक भरा जाता है। इस सीजन में सिंध आज पहली बार उफनी है।