बारिश का कहर जारी, लोग हुए बेहाल, छत्तीसगढ़ में पुल बहा, मप्र सहित कई राज्यों के बाढ़ जैसे हालात

0
339

नई दिल्ली : देश के तमाम राज्यों में बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. खासकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के तमाम क्षेत्रों में लोग बेहाल हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के तारागंज इलाके में भारी बारिश की वजह से नाले में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि नाले के पास खड़ी कार बहकर नाले में आ गई. वहीं राज्य के दमोह में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है.
Rains continue in the rain, people are poor, in Chhattisgarh, bridge floods, floods in many states, including MP
लोग जीवन को खतरे में डालकर पुल पार कर रहे हैं. दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में तेज बारिश की वजह से बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर बना पुल बह गया. जिसके बाद आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. आपको बता दें कि ये पुल बिश्रामपुर और भटगांव को जोड़ती थी. इसके टूटने के बाद लोगों का काफी दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुल की हालत काफी जर्जर बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद भी पुल की मरम्मत नहीं कराई गई.

हरियाणा की बात करें तो यहां यमुनागर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं. चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है. वहीं बिलासपुर कस्बे में 25 गांव पूरी तरह से शहर से कट चुके हैं. ये गांव पानी में डूब गए हैं. हालांकि यहां के लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. कई जगह घरों में पानी घुस गया है. लोग छतों पर आसरा ले रहे हैं. मंदिरों में भी पानी घुस गया है.

सड़कों पर गाड़ियां आधी से ज्यादा पानी में डूबी हैं. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी बारिश से स्थिति खराब है. यहां चंबा जिले के एक गांव में पुलिस की टीम ने जान जोखिम में डाल नदी के दूसरी तरफ पहाड़ी में फंसी एक महिला को रेस्क्यू किया. दो पुलिसवाले नदी को पार कर महिला के पास पहुंचे. बाकी के लोगों ने नदी में सुरक्षा चेन बना रखा था, ताकि अगर रेस्क्यू के दौरान कोई बह जाए तो उसे तुरंत बचा लिया जाए.

राजस्थान के बीकानेर में पिछले कई घंटों से लगातार हो रही तेज बारिश से हालात खराब हैं. बारिश से सड़कें लबालब हो गई हैं. कई जगह पर जलभराव हो गया है. रेलवे स्टेशन, पीबीएम अस्पताल, सुर सागर, कलेक्ट्रेट और पब्लिक पार्क में पानी भर गया है. वहीं कई इलाकों में पानी घरों में भी घुस गया है. ओडिशा के कई इलाकों मे भी भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पानी ज्यादा होने से कई लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन की टीम इन्हें निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुटी है. इसी तरह जम्मू कश्मीर के राजौरी में भी लगातार भारी बारिश हो रही है. जिससे नदियों में लबालब पानी भर गया है.